IPL 2024 की नीलामी के लिए कुल 1,166 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, जानिए अन्य जरूरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी के लिए विश्व क्रिकेट के कुछ बड़े नामों ने पंजीकरण कराया है। इनमें वनडे विश्व कप 2023 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र जैसे बड़े नाम शामिल हैं। IPL फ्रेंचाइजी के साथ साझा किए गए रजिस्टर में कुल 1,166 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। आइए खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
830 भारतीय खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले 1,166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं। विशेष रूप से सूची में 212 कैप्ड खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 909 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं। इसके अलावा 45 एसोसिएट खिलाड़ियों ने लीग में अपना भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है। हाल ही में मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा रिलीज किए गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने नामांकन नहीं कराया है।
830 में से 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी
830 भारतीयों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों में वरुण आरोन, केएस भरत, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल, धवल कुलकर्णी, शिवम मावी, शाहबाज नदीम, करुण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल, चेतन सकारिया, मनदीप सिंह, बरिंदर सरन शामिल हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, संदीप वारियर और उमेश यादव भी नीलामी में उतरेंगे। कैप्ड भारतीयों में से केवल हर्षल, जाधव, शार्दुल और उमेश को हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किया गया है।
77 स्लॉट ही भरे जाने शेष
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही 1,166 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन केवल 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से अधिकतम 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले खिलाड़ी
कुल 26 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर अपना पंजीकरण कराया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नीलामी में अधिक रकम मिलने की उम्मीद है। 2 करोड़ आधार मूल्य: हर्षल, शार्दुल, उमेश, केदार, मुजीब उर रहमान, सीन एबॉट, कमिंस, जोश हेजलवुड, हेड, जोस इंगलिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक , बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, राइली रूसो, रासी वान डेर डुसेन और एंजेलो मैथ्यूज।
1.5 और 1 करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले खिलाड़ी
1.50 करोड़ आधार मूल्य: मोहम्मद नबी, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, डैनियल वॉरॉल, टॉम कर्रन, मर्चेंट डी लैंग, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, कोरी एंडरसन, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम , टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम, वनिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर और शेरफेन रदरफोर्ड। 1 करोड़ आधार मूल्य: एगर, रिले मेरेडिथ, डार्सी शॉर्ट, एश्टन टर्नर, गस एटकिंसन, सैम बिलिंग्स, माइकल ब्रेसवेल, मार्टिन गुप्टिल, जैमीसन, एडम मिल्ने, मिचेल, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, अल्जारी जोसेफ, रोवमैन पॉवेल, डेविड विसे।
फ्रेंचाइजियों के लिए बोर्ड का सुझाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइजियों से अनुरोध किया है कि वे नीलामी रजिस्टर में सूचीबद्ध नहीं होने वाले अतिरिक्त खिलाड़ी अनुरोधों के साथ जवाब दें। यदि अनुरोधित खिलाड़ी पात्र और इच्छुक हैं तो उन्हें स्वचालित रूप से नीलामी में शामिल किया जाएगा। फ्रेंचाइजी को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे रजिस्टर से उन खिलाड़ियों की सूची के साथ जवाब दें जिन्हें वे नीलामी में शामिल करना चाहते हैं।
किस फ्रेंचाइजी के पर्स में कितना पैसा शेष?
नीलामी में इस बात का भी महत्व रहेगा कि किसी टीम के पास कितनी रकम शेष है। जिसके पास जितनी रकम होगी वो टीम उतनी ही मजबूती के साथ खिलाड़ियों का चयन कर पाएगी। किस टीम के पर्स में कितना पैसा: RCB: 40.75 करोड़ SRH: 34 करोड़ KKR: 32.7 करोड़ CSK: 31.4 करोड़ PBKS: 29.1 करोड़ DC: 28.95 करोड़ MI: 15.25 करोड़ RR: 14.5 करोड़ LSG: 13.9 करोड़ GT: 13.8 करोड़