इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
लॉर्ड्स में शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में प्रतिदिन लगभग आठ हजार दर्शकों को आने की छूट मिली है। दर्शकों के बीच टेस्ट मैच देखने का सुख लंबे समय बाद मिलने वाला है। इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ी डेब्यू भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉली, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डेनियल लॉरेंस, ओली रॉबिंसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कोन्वे, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी और नील वैग्नर।
इन खिलाड़ियों ने किया है टेस्ट डेब्यू
लॉर्ड्स में चल रहे इस टेस्ट मैच में कुल तीन खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और ऑलराउंडर ओली रॉबिंसन ने डेब्यू किया है। न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कोन्वे डेब्यू कर रहे हैं।
इंग्लैंड के उप-कप्तान हैं ब्रॉड
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे और इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड का उप-कप्तान बनाया गया है। ब्रॉड ने 146 टेस्ट में 517 विकेट लिए हैं। वह पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
ये रिकार्ड्स बना सकते हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 26.46 की औसत से 614 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में वह पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ सकते हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट खेले हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खेलते ही एलिस्टेयर कुक के सर्वाधिक 161 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। एंडरसन (97 कैच) 100 से अधिक कैच के साथ सिर्फ 10वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।