विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक बार रहे शीर्ष स्कोरर, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना 200वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेगी। 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। विराट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक बार शीर्ष स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 36 बार यह कारनाम किया है। सूची में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (34), तीसरे पर केएल राहुल (14), शिखर धवन (14) और सूर्यकुमार यादव (14) हैं।
भारतीय टीम ने अब तक जीते 127 टी-20
भारतीय टीम ने 2006 से अब तक 199 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम ने 127 जीते और 63 हारे हैं। इसी तरह 4 मुकाबले टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं। सबसे ज्यादा टी-20 खेलने के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। शीर्ष पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 223 मैच है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (4,008) ने बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (3,853) और तीसरे पर मार्टिन गुप्टिल (3,531) हैं।