
IPL 2025: ये विदेशी तेज गेंदबाज कर सकते हैं जबरदस्त प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
हर सीजन की तरह इस बार भी विदेशी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। भारतीय पिचों पर विदेशी तेज गेंदबाज हमेशा अच्छा करते आए हैं।
ऐसे में आइए उन विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#1
ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट इस बार मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह खिलाड़ी पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करता है और शुरुआती 6 ओवरों में विकेट लेने में सफल होते आ रहा है।
पिछले सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 16 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी 8.31 की थी।
बोल्ट के पूरे IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैच में 26.69 की औसत से 121 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।
#2
कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा से गुजरात टाइटंस (GT) को काफी उम्मीदें होंगी। वह तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ सकते हैं।
वह पिछले सीजन 11 मैच ही खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे।
रबाडा ने पूरे IPL करियर में 80 मैच खेले हैं और 21.97 की शानदार औसत और 8.48 की इकॉनमी के साथ 117 विकेट लिए हैं। वह 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।
#3
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे। KKR के लिए इस खिलाड़ी ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
इस बार स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
स्टार्क ने IPL में 41 मैच खेले हैं और 22.29 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। यह खिलाड़ी शुरुआती ओवर में स्विंग और डेथ ओवरों में यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।
#4
पैट कमिंस
SRH टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले सीजन 16 मैच में 31.44 की औसत से 18 विकेट लिए थे। वह आंद्रे रसेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज थे। ऐसे में इस सीजन उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
कमिंस ने अब तक IPL में 58 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 30.52 की औसत से 63 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा है।