IPL 2023: सीजन के 5 असफल बल्लेबाज, टीम की उम्मीदों को नहीं कर पाए पूरा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन कई फ्रेंचाइजियों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस सीजन विभिन्न टीमों के ऐसे स्टार प्लेयर्स रहे जो मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इन प्लेयर्स की नाकामी के चलते टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कई खिलाड़ी तो ऐसे रहे जिन पर फ्रेंचाइजी ने भारी राशि तक खर्च की थी। इसके बावजूद उन्होंने निराश किया। आइए यहां IPL 2023 के कुछ सबसे बड़े फ्लॉप बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
पृथ्वी शॉ (DC)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाज से काफी निराश किया। पृथ्वी की खराब बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन इस कदर निराश हुआ कि उन्हें केवल 8 मैचों ही बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा। इस सीजन 8 मैचों में उन्होंने 13.25 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए केवल 106 रन बनाए। 54 के उच्चतम स्कोर के साथ वह इस सीजन में केवल 1 ही अर्धशतक जमाने में कामयाब हो पाए।
दीपक हूडा (LSG)
विस्फोटक बल्लेबाज दीपक हूडा ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई थी। हालांकि, इस सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को निराश किया। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से इस सीजन 12 IPL मैचों में उन्होंने 7.64 की खराब औसत के साथ केवल 84 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला और उनका उच्चतम स्कोर केवल 17 रन का रहा।
आंद्रे रसेल (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन पर खरा नहीं उतर सके। रसेल ने इस सीजन में 20.64 की साधारण औसत के साथ 14 मैचों में केवल 227 रन ही बनाए। उनकी नाकामी का आलम ये रहा कि वह एक अदद अर्धशतक तक के लिए तरस गए। उनकी खराब फॉर्म के चलते KKR को भारी नुकसान उठाना पड़ा और टीम संयोजन बिगड़ा वो अलग।
दिनेश कार्तिक (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस सीजन में नाकामी की बड़ी वजह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी रहे। कार्तिक ने IPL 2023 में 13 मैचों में 11.67 की खराब औसत के साथ केवल 140 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर केवल 30 रनों का रहा। इतना ही नहीं वह IPL 2023 के पूरे सीजन में ही कुल 5 छक्के जमा पाए। टॉप ऑर्डर के शानदार लय में होने के बावजूद कार्तिक की नाकामी टीम को भारी पड़ी।
हैरी ब्रूक (SRH)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए इस सीजन बुरा सपना साबित हुए। 13.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च करने के बावजूद फ्रेंचाइजी को कुछ खास रिटर्न प्राप्त नहीं हुआ। ब्रूक 11 मैचों में 21.11 की साधारण औसत के साथ केवल 190 रन ही बना सके। इसमें से भी उनकी एक शतकीय पारी को निकाल दिया जाए तो 10 पारियों में वह केवल 90 रन ही बना पाए।