2021 में क्रिकेट के वो सबसे खराब पल, जो भारतीय कभी याद नहीं करना चाहेंगे
क्या है खबर?
साल 2021 समाप्त होने में अब चंद दिन बचे हुए हैं। पिछले साल कोरोना वायरस के दखल के बाद इस साल क्रिकेट फैंस को खूब सारा क्रिकेट देखने को मिला। इस साल टी-20 विश्व कप के रूप में एक ग्लोबल इवेंट का भी आयोजन किया गया।
इस साल टेस्ट और टी-20 क्रिकेट की भरमार रही, लेकिन दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय फैंस का दिल टूटा।
एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ पलों पर जिन्हें भारतीय याद नहीं करना चाहेंगे।
#1
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार
भारत को टी-20 विश्व कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। विश्व कप में यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली जीत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत केवल 152 रन ही बना सका था जिसे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए थे।
टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मिली इस एकतरफा हार ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था।
#2
झूलन द्वारा आखिरी गेंद पर फेंकी गई नो-बॉल
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिलाओं के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में दिग्गज झूलन गोस्वामी से ऐसी गलती हुई थी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 13 रनों की जरूरत होने पर झूलन ने पहली दो गेंदों में पांच रन दे दिए थे।
आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत होने पर उन्होंने बल्लेबाज को बीट तो करा दिया, लेकिन वो नो-बॉल थी। अतिरिक्त गेंद पर दो रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने हारा हुआ मैच जीत लिया था।
#3
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार
न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण जीता था। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए।
भारत दूसरी पारी में केवल 170 रन ही बना सका था। 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था। पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाने के बाद फाइनल में भारत की हार दिल तोड़ने वाली थी।
#4
कोहली और BCCI में हुई तकरार
साल के अंत में विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () के बीच विवाद सामने आया। विराट ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया।
गांगुली के मुताबिक कोहली को इस बारे में बताया गया था, लेकिन कोहली ने खुलासा किया था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम चुनने के समय फोन पर बता दिया गया था कि उनकी कप्तानी चली गई है।