
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, महिला क्रिकेट: दूसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिलाओं ने स्मृति मंधाना (86) की बदौलत 274/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बेथ मूनी (125*) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीता।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 74 रनों की साझेदारी की थी। मंधाना (86) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (44) ने भी शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टहिला मैक्ग्राथ (45/3) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/4 हो चुका था। हालांकि, मूनी (125*) और मैक्ग्राथ (74) ने 126 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। निकोला केरी (39*) और मूनी ने अविजित 97 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
स्मृति मंधाना
मंधाना ने लगाया 19वां वनडे अर्धशतक
भारतीय ओपनर मंधाना ने 94 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए 74 रनों की अच्छी साझेदारी भी की थी। वनडे क्रिकेट में यह मंधाना का 19वां अर्धशतक है।
वह भारत के लिए दूसरी सबसे अधिक वनडे अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने पूर्व भारतीय कप्तान अंजुम चोपड़ा (18) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मिताली राज (59) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
आखिरी गेंद पर मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
What a match 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/cxlAi9k967
— ICC (@ICC) September 24, 2021
उपलब्धि
मूनी ने लगाया दूसरा शतक, मैक्ग्राथ का पहला वनडे अर्धशतक
ओपनर मूनी ने 133 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए। वनडे क्रिकेट में यह मूनी का दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर हो गया है। 43 वनडे मैचों में वह 43.16 की औसत के साथ 1,295 रन बनाए हैं।
25 वर्षीया मैक्ग्राथ ने 74 गेंदों में 77 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में यह मैक्ग्राथ का पहला अर्धशतक है।