IPL 2024: ये 5 विदेशी गेंदबाज कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस बार भी विदेशी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे स्टार तेज गेंदबाजों की इस सीजन वापसी भी हो रही है। ऐसे में आइए उन विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और शुरुआती 6 ओवरों में विकेट लेने में सफल होते रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे। उन्होंने 8.21 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। बोल्ट के पूरे IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 88 मैच में 26.54 की औसत से 105 विकेट लिए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है।
मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। स्टार्क साल 2015 के बाद पहली बार लीग में खेलेंगे। वह 2018 में KKR का हिस्सा थे, लेकिन वह चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। स्टार्क ने IPL में 27 मैच खेले हैं और 20.38 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। यह खिलाड़ी शुरुआती ओवर में स्विंग और डेथ ओवरों में यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।
कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा से पंजाब किंग्स (PBKS) को काफी उम्मीदें होंगी। वह तेज गति से गेंदबाजी करते हैं और किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ सकते हैं। वह पिछले सीजन सिर्फ 6 मैच ही खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा ने पूरे IPL करियर में 69 मैच खेले हैं और 20.74 की शानदार औसत और 8.42 की इकॉनमी के साथ 106 विकेट लिए हैं। वह 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वह IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे हैं। उन्हें SRH ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। ऐसे में इस तेज गेंदबाज से फ्रेंचाइजी को काफी उम्मीदें होंगी। कमिंस अपनी कप्तानी में वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीत चुके हैं। उन्होंने IPL में 42 मैच खेले हैं और 8.54 की इकॉनमी से 45 विकेट लिए हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस सीजन खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूसन पिछले सीजन KKR की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला था। IPL 2022 में इस खिलाड़ी ने 13 मैच में 12 विकेट लिए थे और सीजन की सबसे तेज गेंद 157.3 किमी/घंटा की गति से फेंकी थी। IPL में फर्ग्यूसन 38 मुकाबलों में 31.65 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 विकेट का रहा है।