पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज से बाहर हुए चोटिल टॉम ब्लंडेल, मिचेल टीम से जुड़े
मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मेहमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल चोटिल होकर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर (शुक्रवार) से होनी है।
टी-20 सीरीज तक फिट होंगे ब्लंडेल, न्यूजीलैंड ने जताई उम्मीद
बांग्लादेश में हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान ब्लंडेल को चोट लगी थी। न्यूजीलैंड के फिजियो निशिल शाह ने कहा, "बांग्लादेश में चोट के बाद से टॉम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके लिए अपने रिहैब पर ध्यान देना सबसे अच्छा है।" ब्लंडेल टीम के साथ ही रहेंगे और कीवी टीम प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि वह टी-20 सीरीज तक ठीक हो जाएंगे।
दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे मिचेल
ऑलराउंडर डेरिल मिचेल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ टी-20 सीरीज के लिए चुने गए थे। न्यूजीलैंड के कोच ग्लेन पॉकनॉल ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि डेरिल जैसा कोई खिलाड़ी हमारे साथ वनडे मैचों के लिए जल्दी शामिल हो गया। उन्होंने पिछले समर में दिखाया कि वह कितना आक्रामक बल्लेबाज है और एक उपयोगी गेंदबाज का विकल्प भी देते हैं।"
सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी ये वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) को प्रयोग में नहीं ला सकी है और इसी कारण यह सीरीज सुपर लीग से बाहर हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा सुपर लीग में खेले जाने वाले वनडे मैचों में DRS की उपलब्धता अनिवार्य है। पाकिस्तानी बोर्ड ने काफी मशक्कत के बाद भी ऑपरेटर हासिल करने में विफलता ही पाई और अब वे बिना DRS के ही यह सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं।
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होगी। 17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।