Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: DRS नहीं होने के कारण सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी वनडे सीरीज
सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: DRS नहीं होने के कारण सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी वनडे सीरीज

लेखन Neeraj Pandey
Sep 11, 2021
06:22 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है, लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल यह सीरीज सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) को प्रयोग में नहीं ला सकी है और इसी कारण यह सीरीज सुपर लीग से बाहर हो गई है।

बयान

PCB ने जारी किया अपना बयान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा सुपर लीग में खेले जाने वाले वनडे मैचों में DRS की उपलब्धता अनिवार्य है। PCB ने अपने बयान में कहा, "2022-23 सीजन में न्यूजीलैंड दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए फिर पाकिस्तान वापस आएगी। उस सीरीज में खेले जाने वाले मैचों के ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के क्वालीफिकेशन मैच मानने को लेकर दोनों बोर्ड्स ने आपसी सहमति बना ली है।"

PCB

DRS के लिए ऑपरेटर नहीं खोज सकी PCB

PCB को इस सीरीज के लिए DRS ऑपरेटर नहीं मिल सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑपरेटर्स को पहले से ही अनुबंधित कर लिया था। पाकिस्तानी बोर्ड ने काफी मशक्कत के बाद भी ऑपरेटर हासिल करने में विफलता ही पाई और अब वे बिना DRS के ही यह सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं।

जानकारी

ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम

17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।

सुपर लीग

क्या है सुपर लीग और इसका महत्व?

सुपर लीग की शुरुआत पिछले साल जुलाई में हुई थी और इसकी मदद से ही 2023 क्रिकेट विश्व कप की क्वालीफिकेशन भी पूरी की जाएगी। लीग के दौरान सभी टीमें 12 में से किन्हीं आठ टीमों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेंगी। टीमों को चार सीरीज़ घर में और चार सीरीज़ घर के बाहर खेलनी होंगी। लीग में टॉप-7 पर रहने वाली टीमें भारत के साथ 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।