पांचवे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए पांचवे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 27 रनों से हरा दिया। हार के बावजूद बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए टॉम लैथम की अर्धशतक (50*) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 161 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश अफीफ हुसैन (49*) की आक्रामक पारी के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मैच
न्यूजीलैंड ने फिन एलन की आक्रामक पारी (24 गेंद, 41 रन) की बदौलत अच्छी शुरुआत की और रचिन रविंद्र (17) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। शोरीफुल इस्लाम ने पारी के छठे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अगले बल्लेबाज लैथम की बदौलत कीवी टीम ने अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में अफीफ हुसैन और कप्तान महमुदुल्लाह (23) के संघर्ष के बावजूद हार गई।
लैथम ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाजों द्वारा मिली अच्छी शुरुआत को कप्तान लैथम ने बरकरार रखा। उन्होंने 37 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50* रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक है। लैथम के 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.76 की औसत से 322 रन बनाए हैं। उन्होंने रनों के मामले में ल्यूक रोंची (312) को पीछे छोड़ा है।
अफीफ ने किया प्रभावित
कीवी गेंदबाजों के सामने अफीफ ने संघर्ष किया और 33 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
बांग्लादेश के सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने महमुदुल्लाह
बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिलवा सके। वह बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। महमुदुल्लाह के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 102 मैचों में लगभग 24 की औसत से 1,771 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में शाकिब अल हसन (1,763) को पीछे छोड़ा है।