इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे के लिए बतौर कवर टीम में जुड़े टॉम बैंटन
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में टॉम बैंटन को शामिल कर लिया है। इंग्लिश टीम ने बैंटन को डेविड मलान के कवर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान 04 जुलाई को ब्रिस्टल में होने वाले तीसरे वनडे में व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं।
बता दें इस समय इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
टी-20 ब्लास्ट
बैंटन ने हाल ही में लगाया शानदार शतक
हाल ही में बैंटन ने विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में समरसेट की ओर से खेलते हुए शानदार शतक लगाया था।
उन्होंने 51 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की बदौलत 107 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बैंटन के शतकीय पारी की मदद से समरसेट ने केंट को 10 विकेट से हरा दिया था। उनकी इस पारी का इनाम चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुनकर दे दिया है।
करियर
ऐसा है बैंटन का अंतरराष्ट्रीय करियर
बैंटन ने अब तक इंग्लैंड की ओर से छह वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 26.80 की औसत से उन्होंने 134 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 58 रन रहा है।
वहीं बैंटन ने फिलहाल नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें एक अर्धशतक की मदद से 205 रन बना लिए हैं। आक्रामक बल्लेबाज बैंटन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 143.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
जानकारी
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बैंटन को मिला है अवसर
इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हैं, जिसकी वजह से बैंटन को अवसर मिला है।
टी-20 सीरीज में चोटिल होने वाले जोस बटलर वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह पर डेविड मलान को इंग्लिश टीम ने अपने साथ जोड़ा था।
वहीं बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी फिटनेस संबंधी कारणों से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की योजनाओं में शामिल नहीं थे।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने बनाई हुई है बढ़त
मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
टी-20 सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी हरा दिया है।
वहीं वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 04 जुलाई को खेला जाना है।