
टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती में रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, पदक पक्का हुआ
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार दहिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक में अपना पदक पक्का कर लिया है।
सेमीफाइनल मुकाबले में रवि ने कजाकिस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को 'विक्ट्री बाय फॉल' रूल से हरा दिया।
एक समय नूरइस्लाम ने रवि पर 9-2 से बढ़त हासिल की थी लेकिन आखिरी मिनट में रवि ने जबरदस्त वापसी की और विपक्षी पहलवान को चित करके फाइनल में जगह बनाई।
ट्विटर पोस्ट
इंडिया ऑल स्पोर्ट्स का ट्वीट
Ravi Dahiya you beauty!
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2021
Amazing comeback by Ravi from 2-9 down to storm into Final (FS 57kg); pinned 2 time World Championships medalist Nurislam Sanayev 🥳🥳#Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/HgZbWP22nE
सफर
रवि दहिया का ऐसा रहा सेमीफाइनल तक का सफर
रवि दहिया ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
रवि ने प्री क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर टिगेरोस को एकतरफा मुकाबले में 13-2 से हराया। विपक्षी खिलाड़ी टिगेरोस, भारत के रवि को चुनौती देने में नाकाम रहे।
उसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्जी वैंगेलोव को भी एकतरफा मुकाबले में 14-4 से हराया।
रवि ने अपने दोनों मुकाबले टेक्नीकल सुपीरियॉरिटी से जीते।
कुश्ती
लगातार चौथे ओलंपिक में भारत ने कुश्ती में पदक किया पक्का
इसके साथ ही यह लगातार चौथा ओलंपिक है, जब कुश्ती में भारत ने पदक पक्का किया हो।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में सुशील कुमार (66 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता था। वहीं लंदन ओलंपिक 2012 में सुशील ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए रजत जीता था। इसके अलावा योगेश्वर दत्त (60 किग्रा) ने भी लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
वहीं पिछले रियो ओलंपिक में महिलाओं में साक्षी मलिक ने कांस्य पदक हासिल किया था।
दीपक पुनिया
सेमीफाइनल में हारे दीपक पुनिया
भारत के अन्य पहलवान दीपक पुनिया को 86 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है।
अमेरिका ने डेविड टेलर ने सेमीफाइनल में रवि को टेक्नीकल सुपीरियॉरिटी (10-0) से हरा दिया। हालांकि, दीपक अभी कांस्य पदक के रेस में बचे हुए हैं।
इससे पहले दीपक ने प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के अगियोमोर को एकतरफा मुकाबले में 12-1 से हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में दीपक ने चीन के लिन जुनशेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
जानकारी
पहले मैच में हारी अंशु मलिक
महिलाओं की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल में भारत की अंशु मलिक को प्रीक्वार्टर फाइनल में बेलारूस की इरिना कुराचकिना ने 8-2 से हराया। हालाँकि, रेपचेज राउंड से अभी भी अंशु कांस्य पदक के लिए मैच खेलेगी क्योंकि कुराचकिना ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।