
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने चोट के साथ खेला था दूसरा टेस्ट
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ली है।
इस मैच में कंगारू स्पिनर टॉड मर्फी साइड इंजरी के साथ खेले थे जिसका खुलासा अब हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने किया है।
मैकडोनाल्ड ने कहा, "उन्हें साइड इंजरी थी। तीसरा टेस्ट शुरू होने में काफी समय है तो उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।"
तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू होगा।
करियर
सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले कंगारू गेंदबाज हैं मर्फी
22 साल के मर्फी ने नागपुर में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने एक पारी में गेंदबाजी करते हुए 47 ओवर में 124 रन खर्च करते हुए सात विकेट लिए थे।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 18 ओवर में 53 रन देकर दो और दूसरी पारी में 6.4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया था।
अभी तक सीरीज में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले कंगारू गेंदबाज हैं।