
न्यूजीलैंड के कुछ और खिलाड़ी ठुकरा सकते हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टिम साउथी ने दिए संकेत
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी का मानना है कि विश्व भर की तमाम टी-20 लीग्स के कारण अब खिलाड़ियों का नजरिया बदला है और कई खिलाड़ी देश से आगे इन लीग्स को वरीयता में रखने वाले हैं।
साउथी ने कहा है कि विश्व भर की लीग में अच्छा पैसा मिल जाता है, जिसके चलते कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय करार (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) छोड़ने के इच्छुक हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
क्रिकेट का परिदृश्य काफी तेजी से बदला है- साउथी
इस समय भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे साउथी ने कहा, "पिछले कुछ महीने दिलचस्प रहे हैं, जहां क्रिकेट का परिदृश्य काफी तेजी से बदल गया है। मैं इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंधित हूं और मैं इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापस लौटा हूं और हम देखेंगे कि आने वाले सालों में क्या होता है। लेकिन दो-तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है।"
बयान
खिलाड़ी इन लुभावनी लीग को नजरअंदाज नहीं कर सकते- साउथी
वनडे में 202 विकेट ले चुके साउथी ने कहा कि अब ऐसी स्थिति बन गई है कि खिलाड़ियों को इन लुभावनी लीग को नजरअंदाज कर पाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने बहुत आगे का नहीं सोचा है। आने वाले महीनों में बहुत क्रिकेट खेला जाना है। लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसके साथ सभी खिलाड़ी बने रहने और खेल के बढ़ते परिदृश्य के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं।"
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
बोल्ट और नीशम ठुकरा चुके हैं कॉन्ट्रैक्ट
इसी साल अगस्त में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी-20 लीग में हिस्सा लेने के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का विकल्प चुना था।
इसी तरह ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने बिग बैश लीग (BBL) फ्रेंचाइजी की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (AS) के साथ अनुबंध करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
वहीं जेम्स नीशम ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था जबकि मार्टिन गुप्टिल को कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया गया था।
जानकारी
2022-23 के लिए न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की पूरी सूची
टॉम ब्लंडेल, ब्लेयर टिकर, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर। ईश सोढ़ी, टिम साउदी, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
संभावित कारण
इस कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बना रहे हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूरी
इस समय IPL और बिग बैश लीग (BBL) समेत कई प्रतियोगिताओं का बोलबोला है। वहीं हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (ILT20) और दक्षिण अफ्रीका (SA20) में दो निजी स्वामित्व वाली लीग के उदय के साथ फ्रैंचाइजी क्रिकेट की शक्ति स्पष्ट हो गई है।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बढ़ावे के साथ खिलाड़ियों के सामने वर्कलोड की समस्या हुई है।
यही कारण है कि खिलाड़ी कम समय में अच्छे पैसे के चलते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।