न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने की सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी
मौजूदा वक्त में दुनियाभर के क्रिकेटर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कोई न कोई रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे हुए हैं। सचिन ने भी अपने 24 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जहां एक तरफ सभी मानते हैं कि सिर्फ विराट कोहली ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सचिन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जानिए क्या है पूरी खबर।
इस रिकॉर्ड में साउथी ने की तेंदुलकर की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में साउथी ने पहली पारी में एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही साउथी ने टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के 69 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बता दें कि सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 69 छक्के लगाए थे। वहीं साउथी ने सिर्फ अपने 66वें टेस्ट मैच में ही यह कारनामा कर दिखाया। हालांकि, साउथी के लिए यह एक बड़ा कीर्तिमान है, क्योंकि वह आठ या नौ नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।
इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं टिम साउथी
टेस्ट क्रिकेट में 69वां छक्का लगाकर साउथी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन के साथ 17वें नंबर पर आ गए। इससे पहले साउथी दिग्गज बल्लेबाज इयान बॉथम, सौरव गांगुली, महेला जयावर्धने और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ चुके हैं। साउथी भविष्य में पाकिस्तान के यूनिस खान (70) और रिकी पोंटिंग (73) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (107) के नाम है।
पहले टेस्ट में हार के करीब है न्यूजीलैंड
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 267 रन बनाकर 18 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक 144 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए हैं। इस टेस्ट की आज तीसरा दिन है। ऐसे में श्रीलंका आसानी से इस टेस्ट को जीत सकती है। न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग और टिम साउथी क्रीज पर मौजूद हैं।