ऑस्ट्रेलिया के लिए महान कप्तान साबित हो सकते हैं मार्नस लाबुशेन- टिम पेन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन पिछले कुछ समय से टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं। खासकर उन्होंने खेल के सबसे कठिन प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि लाबुशेन में कप्तानी करने के गुण मौजूद हैं और वह भविष्य में टीम के सफल कप्तान साबित हो सकते हैं।
बयान
लाबुशेन को है खेल की अच्छी समझ- पेन
पेन का मानना है कि लाबुशेन को खेल की अच्छी समझ है, जिसके चलते वह अच्छे कप्तान बन सकते हैं।
उन्होंने ब्रिसबेन में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि वह एक अच्छे कप्तान साबित होंगे। वह अच्छे टीम मैन है और उनके अंदर अपनी टीम और खेल के लिए बहुत उत्साह है। मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों में हम निश्चित रूप से उन्हें आगे बढ़ते हुए देखेंगे।"
बयान
लाबुशेन बन सकते हैं महान कप्तान- पेन
इसके अलावा पेन, लाबुशेन के खेल के प्रति उत्साह से प्रभावित हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान ने आगे कहा, "वास्तव में उनके अंदर कप्तानी करने की क्षमता है और वह अगर इसका उपयोग करेंगे, तो मुझे लगता है कि वह एक महान कप्तान होंगे।"
टेस्ट में अब तक लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगभग 61 की औसत से 1,885 रन बना लिए हैं, जिसमें पांच शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल हैं।
जानकारी
ऐसा है लाबुशेन का वनडे करियर
वहीं पिछले साल भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले लाबुशेन ने अब तक 13 वनडे खेले हैं, जिसमें 39 की औसत से 473 रन बना लिए हैं। उन्होंने वनडे में एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
वनडे टीम
फिलहाल वनडे टीम से बाहर हैं लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है। उसके बाद कंगारू टीम अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी।
इन अगामी दौरों के लिए प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें लाबुशेन को जगह नहीं मिली है।
हालांकि, साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलनी है, जिसमें लाबुशेन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बयान
पेन ने किया लैंगर का बचाव
पेन ने अपने मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर का बचाव किया है।
इस बारे में उन्होंने कहा, "प्रोफेशनल कोच, चाहे वह किसी भी स्तर पर हो या ऑस्ट्रेलिया का हो, एक कठिन जॉब है। मैं अपने खिलाड़ियों से यह कहता हूँ कि जस्टिन लैंगर ने इस कठिन समय में हमारे लिए अच्छा काम किया है। हम सभी एक टीम के रूप में बेहतर होना और सुधार करना चाहते हैं और लैंगर उसी का एक हिस्सा हैं।"