Page Loader
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप खेल सकते हैं टिम डेविड, आरोन फिंच ने दिए संकेत
टी-20 क्रिकेट में शानदार रहा है डेविड का प्रदर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/timdavid8)

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप खेल सकते हैं टिम डेविड, आरोन फिंच ने दिए संकेत

लेखन Neeraj Pandey
May 30, 2022
12:49 pm

क्या है खबर?

सिंगापुर मूल के क्रिकेटर टिम डेविड का नाम इस समय खूब चर्चा में है। डेविड ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और दुनियाभर की टी-20 लीग्स में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है। अब लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए डेविड के नाम पर विचार किया जाएगा।

बयान

विश्व कप के लिए जरूर होगा डेविड के नाम पर विचार- फिंच

फिंच ने कहा कि इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए डेविड के नाम पर जरूर विचार किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "IPL का अंतिम समय उनके लिए शानदार रहा था। उन्होंने अपने आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन किया था। पहली गेंद से ही आक्रमण करने की क्षमता ऐसी स्किल है जो हर किसी के पास नहीं है। लगातार उनकी निरंतरता को देखते हुए हम उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहेंगे।"

IPL 2022

IPL 2022 में ऐसा रहा डेविड का प्रदर्शन

डेविड को मुंबई इंडियंस ने इस सीजन 8.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। शुरुआती दो मैच खिलाने के बाद उन्हें लंबे समय के लिए बेंच पर बैठा दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। डेविड ने इस सीजन खेले आठ मैचों में 37.20 की औसत और 216 की स्ट्राइक-रेट के साथ 186 रन बनाए। इस सीजन 46 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

करियर

ऐसा रहा है डेविड का टी-20 करियर

बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेविड ने अब तक 99 टी-20 मैचों में 34.55 की औसत और 164.90 की स्ट्राइक रेट से 2,246 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेविड ने सिंगापुर की ओर से 14 मैचों में 46.50 की जबरदस्त औसत और 158.52 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

इस कारण सिंगापुर से खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सकते हैं डेविड

डेविड के पिता रॉड डेविस 1997 ICC ट्रॉफी में सिंगापुर के लिए खेल चुके हैं। उनका परिवार 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया से सिंगापुर आया था और डेविड का जन्म यहीं हुआ था। रॉड सिंगापुर में एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे। 1997 की एशियन आर्थिक मंदी के बीच उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गया। उस समय डेविड की उम्र केवल दो ही साल थी। उनका पूरा बचपन पर्थ में बीता है।