कनाडा के इस घुड़सवार के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ओलंपिक में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड
ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना और पदक जीतना हर एथलीट का सपना होता है, लेकिन यह सपना कुछ चुनिंदा एथलीटों का ही पूरा होता है। अमूमन एक एथलीट अपने करियर में औसतन 2-3 बार ही ओलंपिक में पहुंच पाता है, लेकिन कुछ एथलीट उम्र को पीछे छोड़ते हुए बार-बार यह सफर तय करते हैं। कनाडा के घुड़सवार इयान मिलर भी ऐसे ही एथलीट हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है।
मिलर ने 1972 में पहली बार लिया था ओलंपिक में हिस्सा
कनाडा के 77 वर्षीय शो जम्पर मिलर ने अपने ओलिंपिक की शुरुआत 1972 में म्यूनिख से की थी। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी। उसके बाद उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, कनाडा के 1980 में आयोजित मॉस्को ओलिंपिक का बहिष्कार करने से वह उसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस तरह उन्होंने कुल 10 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है और यह आज भी कायम है।
10 ओलंपिक में केवल एक पदक जीत पाए हैं मिलर
मिलर ने भले ही सबसे ज्यादा 10 ओलंपिक में हिस्सा लिया है, लेकिन पदक के मामले में वह बदनसीब रहे। 10 ओलंपिक में वह केवल एक पदक जीत पाए। 1972 ओलंपिक से चला आ रहा उनके पदक जीतने का सपना 2008 के बिजिंग ओलंपिक में पूरा हुआ। उन्हें फाइनल में अमेरिका घुड़सवार से हार का सामना करना पड़ा था और रजत पदक पर कब्जा जमाया था। इस तरह उन्होंने 61 साल की उम्र में पहला ओलंपिक पदक हासिल किया था।
महिलाओं ने इस एथलीट ने खेले हैं सर्वाधिक ओलंपिक
जर्मन-इतालवी कैनोअर जोसेफा इडेम-गुएरिनी ने 1984 से 2008 तक 8 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। वह सर्वाधिक ओलंपिक में भाग लेने वाली महिला एथलीट है। इस यात्रा में उन्होंने एक स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया था।