IPL 2021 में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
IPL 2021 की शुरुआत 09 अप्रैल से मुंबई इंडियंस (MI) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले के साथ चेन्नई में होगी। लीग के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी IPL में कुछ पुराने रिकार्ड्स टूटते हुए दिखेंगे तो वहीं कुछ नए कीर्तिमान भी स्थापित होंगे। ऐसे ही रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो IPL 2021 में बन सकते हैं।
6,000 IPL रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
कोहली ने अब तक खेले 192 मैचों की 184 पारियों में 38.16 की औसत के साथ 5,878 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में IPL इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना (5,368) लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं कोहली से काफी पीछे हैं।
चौकों और छक्कों में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं बल्लेबाज
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। वह 500 चौके और 200 छक्कों के साथ दोहरी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। पंजाब किंग्स के क्रिस गेल IPL इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें अब तक उन्होंने 349 लगाए हैं। शिखर धवन 600 चौके (591) लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वहीं एबी डिविलियर्स 400 चौके (390) के आंकड़े को छू लेंगे।
ड्वेन ब्रावो बना सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
IPL के अनुभवी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो 1,500 रन और 150 विकेट के दोहरी सफलता को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 22.57 की औसत से 1,490 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 24.91 की औसत से 153 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वह अपना 150वां IPL मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन सकते हैं।
कप्तानी में धोनी हासिल करेंगे ये मुकाम
एमएस धोनी ने IPL में अब तक 188 मैचों में कप्तानी की है। तीन बार के IPL विजेता कप्तान धोनी 200 मैचों में टीम की कमान संभालने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 68 मैच जीते हैं। वह अगले सीजन में चार और मैच जीतकर गौतम गंभीर (71) को पीछे छोड़ देंगे और IPL इतिहास में दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं वॉर्नर
डेविड वॉर्नर IPL में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 42.71 की औसत से 5,254 रन बनाए हैं। वॉर्नर IPL में सबसे अधिक अर्धशतक (48) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 50 अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।