Page Loader
इन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ लिए हैं 5 विकेट हॉल
कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अविश्वसनीय प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

इन दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ लिए हैं 5 विकेट हॉल

Jul 02, 2025
04:26 pm

क्या है खबर?

किसी एक टेस्ट मैच में बल्लेबाजी में शतक लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 5 विकेट हॉल लेना बड़ा कारनामा होता है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कॉर्बिन बॉश ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में ऐसा कमाल करके दिखाया। दिलचस्प रूप से बॉश ने अपने करियर के सिर्फ दूसरे टेस्ट में ऐसा किया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की ओर से ये उपलब्धि हासिल कर चुके खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

जिमी सिंक्लेयर (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 1899)

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जिमी सिंक्लेयर पहले ऐसे क्रिकेटर बने थे, जिन्होंने किसी एक टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने के साथ-साथ उसमें शतक लगाया था। उन्होंने 1899 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 26 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने पहली पारी में 106 रन बनाए थे। उनके दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 210 रन से हार मिली थी।

#2 

ऑब्रे फॉल्कनर (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 1910)

प्रोटियाज ऑलराउंडर ऑब्रे फॉल्कनर ने 1910 में इंग्लैंड के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट में 78 और 123 रन के स्कोर किए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 120 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में 40 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका ने वो मैच 19 रन से अपने नाम किया था।

#3 

जैक्स कैलिस (बनाम वेस्टइंडीज, 1999 और बनाम बांग्लादेश, 2002) 

जैक्स कैलिस ने यह कारनामा 2 बार किया है। उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 110 और 88* रन के स्कोर किए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 2/34 और 5/90 आंकड़े दर्ज किए थे। कैलिस ने 2002 में बांग्लादेश के विरुद्ध पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 139 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इन दोनों मैचों को जीता था।

#4 

कॉर्बिन बॉश (दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, 2025)

बॉश ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 124 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। अपना सिर्फ दूसरा ही टेस्ट खेल रहे बॉश ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके लगाए। दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 31 रन देते हुए कोई विकेट नहीं लिया। इसके बाद दूसरी पारी में 43 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।