इन खिलाड़ियों ने 2 अलग-अलग देशों से टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया
विश्व के कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 2 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। गुल अहमद, आमिर इलाही और अब्दुल हफीज करदार ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों से टेस्ट क्रिकेट खेला था। अब तक 19 खिलाड़ियों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जो टी-20 विश्व कप में 2 देशों से खेल चुके हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
डर्क नैन्स (नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया)
डर्क नैन्स नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने टी-20 विश्व कप 2009 में नीदरलैंड की ओर से 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने 2010 के टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम से 7 मैच खेले, जिसमें 13.07 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। वह उस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम उपविजेता रही थी।
मार्क चैपमैन (हांगकांग और न्यूजीलैंड)
मार्क चैपमैन इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं। वह इससे पहले हांगकांग की टीम से भी खेल चुके थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप 2014 और 2016 में हांगकांग की ओर से कुल 6 पारियों में 123 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 2022 और 2024 के संस्करण में कीवी टीम से टी-20 विश्व कप खेला, इसकी 1 पारी में उन्होंने 4 रन बनाए थे। उन्होंने 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,548 रन बनाए हैं।
डेविड विसे (दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया)
पूर्व ऑलराउंडर डेविड विसे ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से 2013-2016 के बीच 20 टी-20 मैच और नामीबिया क्रिकेट टीम से 2021-24 के बीच 24 मैच खेले थे। उन्होंने प्रोटियाज टीम से टी-20 विश्व कप 2016 में 3 मैचों में कुल 28 रन बनाए थे। उन्होंने विश्व कप में नामीबिया की ओर से 15 मैचों में 344 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 14 विकेट लिए थे। वह 2021, 2022 और 2024 संस्करणों में नामीबिया से खेले थे।
कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड और अमेरिका)
कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड और अमेरिका क्रिकेट टीम की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड की ओर से अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने कीवी टीम से 31 टी-20 मैच खेले थे। वह 2014 और 2016 संस्करण में कीवी टीम की ओर से विश्व कप में खेले थे। इसके बाद उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था।
रूलोफ वैन डेर मर्व (दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड)
ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मर्व दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 2009 और 2010 में प्रोटियाज टीम की ओर से टी-20 विश्व कप खेला था। उन्हें दक्षिण अफ्रीकी टीम से ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने 2015 से डच टीम का दामन थामा था। उन्होंने नीदरलैंड से 2021 और 2022 संस्करण में हिस्सा लिया था। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 57 मैचों में 60 विकेट और बल्लेबाजी में 490 रन बनाए।