LOADING...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गैर सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए हैं 50+ रन
ईशान किशन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले गैर सलामी बल्लेबाज हैं

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गैर सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए हैं 50+ रन

Jan 24, 2026
04:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में महज 32 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसकी बदौलत भारत ने 209 रनों के लक्ष्य को 28 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए किशन ने पावरप्ले में ही अर्धशतक पूरा किया। आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले के दौरान 50+ रन बनाने वाले गैर सलामी बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

डियोन मायर्स - 60 रन बनाम रवांडा, 2024

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले गैर सलामी बल्लेबाज जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के डियोन मायर्स हैं। उन्होंने 2024 में नैरोबी में रवांडा के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 96 रन की तूफानी पारी खेली थी। उसकी बदौलत जिम्बाब्वे टीम 240/8 का स्कोर बनाने में सफल रही थी। मायर्स ने पावरप्ले में 27 गेंदों में 60 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी 96 रनों की पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े थे।

#2

ईशान किशन - 56 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2026

इस सूची में किशन अब दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने रायपुर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के पावरप्ले में 23 गेंदों में 56 रन बनाए हैं। एक समय भारत का स्कोर 6/2 था। हालांकि, किशन की तूफानी पारी ने मेजबान टीम को आसान जीत दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर में ही अपनी तूफानी पारी की शुरुआत की और जैक फ़ॉल्क्स की जमकर धुनाई की, जिन्होंने 24 रन लुटाए। किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

Advertisement

#3

जोश इंग्लिश - 51 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2025

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 29 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए थे। पावरप्ले के बाद खेली गई पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए थे। हालांकि, इग्लिश की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीत लिया।

Advertisement