दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में चुने इन खिलाड़ियों ने IPL में किया अच्छा प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच 09 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में उम्दा प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम में जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किए गए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से अपना कमाल दिखाया। राहुल ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 51.33 की औसत के साथ 616 रन बनाए। वह इस सीजन के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं राहुल के साथी रहे दीपक हूडा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए।
पर्पल कैप हासिल करने वाले युजवेंद्र चहल ने IPL सीजन का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 19.51 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.75 रहा है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 14 मैचों में 19.95 की औसत से 21 विकेट लिए। वह अपनी टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अपनी उम्दा गेंदबाजी से फिर उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है।
RCB से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हुए अपनी टीम को कई मैच जितवाए। विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने IPL 2022 में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। लगातार दो अर्धशतक के साथ सीजन की शुरुआत करने वाले ईशान किशन ने IPL 2022 में 32.15 की औसत से 418 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने आखिरी कुछ मैचों में निरंतरता से रन बनाए।
गुजरात को विजेता बनाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 44.27 की औसत के साथ 487 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 27.75 की औसत से आठ विकेट लिए। LSG के तेज गेंदबाज आवेश खान ने इस सीजन में 13 मैचों में 23.11 की औसत से 18 विकेट लिए। वह अपनी टीम से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
SRH के गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से प्रभावित किया और वह 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' भी बने। उमरान ने IPL 2022 में 17 मैचों में 22.50 की औसत से 24 विकेट लिए। वह चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं RCB के हर्षल पटेल ने अपनी उपयोगिता साबित की और 15 मैचों में 21.57 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवर्स में भी उम्दा गेंदबाजी की।