Page Loader
टी-20 सीरीज में प्रत्येक विरोधी टीम के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं शुभमन गिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टी-20 सीरीज में प्रत्येक विरोधी टीम के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

Jul 15, 2024
02:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें टी-20 में 42 रन से जीत दर्ज की और सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। भारत की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने सीरीज में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इस बीच टी-20 सीरीज में प्रत्येक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

इंग्लैंड 

विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (231 रन, 2021)

इंग्लैंड के खिलाफ किसी एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 5 मैचों की सीरीज में 115.50 की अविश्वसनीय औसत के साथ 231 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए थे। भारत में खेली गई उस घरेलू टी-20 सीरीज में कोहली के स्कोर क्रमशः 0, 73*, 77*, 1 और 80* रहे थे।

न्यूजीलैंड 

केएल राहुल बनाम न्यूजीलैंड (224 रन, 2020)

2020 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें केएल राहुल का बल्ला खूब चला था। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कीवी टीम के खिलाफ 5 पारियों में 56.00 की औसत के साथ 224 रन अपने नाम किए थे। उन्होंने सीरीज में 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उस सीरीज में राहुल के स्कोर क्रमशः 56, 57*, 27, 39 और 45 रन रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया 

रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया (223 रन, 2023)

नवंबर-दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। उस सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी छाप छोड़ी थी। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 5 पारियों में 223 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए थे। यह उनका पहला और अब तक एकमात्र शतक है।

दक्षिण अफ्रीका 

ईशान किशन बनाम दक्षिण अफ्रीका (206 रन, 2022)

जून 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। उस सीरीज में ईशान किशन ने 5 पारियों में 41.20 की औसत के साथ 206 रन बनाए थे। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में 48 गेंदों पर 76 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में 200 रन नहीं बनाए हैं।

श्रीलंका 

श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका (204 रन, 2022)

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन वाले भारतीय श्रेयस अय्यर हैं। 2022 में उन्होंने 3 पारियों में 204 रन बनाए थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने तीनों पारियों में नाबाद अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने इकाना स्टेडियम में हुए पहले टी-20 में 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए थे। दूसरे टी-20 में उन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए थे। सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली थी।

जानकारी

श्रेयस अय्यर बनाम बांग्लादेश (108 रन, 2019)

अय्यर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध भी सर्वाधिक रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 पारियों में 54.00 की औसत के साथ 108 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं।

वेस्टइंडीज 

विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (183 रन, 2019)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कोहली हैं। 2019 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ कोहली ने 3 पारियों में 183.00 की औसत के साथ 183 रन अपने नाम किए थे। उन्होंने सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए थे। यह वेस्टइंडीज के विरुद्ध उनका सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टी-20 में भी अर्धशतक लगाया था।

अन्य टीमें 

अन्य टीमों के विरुद्ध सर्वाधिक रन वाले भारतीय 

दीपक हूडा ने 2022 में आयरलैंड के विरुद्ध 2 पारियों में 151.00 की औसत के साथ 151 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक शामिल है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन वाले भारतीय शिवम दुबे हैं। इस ऑलराउंडर ने 2024 में 3 पारियों में कुल 124 रन बनाए थे। उनके स्कोर क्रमशः 60*, 63* और 1 रन बनाया था। पाकिस्तान के विरुद्ध युवराज सिंह ने 2012 में 2 टी-20 पारियों में 82 रन बनाए थे।