Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाए हैं शतक 
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाए हैं शतक 

Jan 15, 2025
05:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लिश टीम कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी। भारतीय टीम सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेगी। इस बीच उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाए हैं।

#1 

सूर्यकुमार यादव (117 रन, नॉटिंघम, 2022)

सूर्यकुमार ने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी-20 मैच में शतक जड़ा था। उन्होंने जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदों पर 117 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 6 छक्के लगाए थे। उनकी पारी का अंत मोईन अली ने किया था। उस मैच में सूर्यकुमार के शतक के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

#2 

केएल राहुल (101* रन, मैनचेस्टर, 2018)

केएल राहुल ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में आक्रामक शतक जड़ा था। उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे। उनकी पारी की मदद से भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया था। उस मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट भी चटकाए थे।

#3 

रोहित शर्मा (100* रन, ब्रिस्टल, 2018)

2018 में ब्रिस्टल में खेला गया सीरीज का तीसरा टी-20 बेहद रोमांचक रहा था। उस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198/9 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के लगाए थे। भारत ने वो मुकाबला 7 विकेट से जीता था।