टी-20 विश्व कप में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक 50+ स्कोर
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रुप-A में आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ रखा गया है। भारतीय टीम 2007 के बाद अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
विराट कोहली (14)
टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। उनके नाम 27 मैचों में 81.50 की अविश्वसनीय औसत के साथ 1,141 रन हैं। विशेष रूप से कोहली इस टूर्नामेंट में 10 से अधिक 50+ स्कोर वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अब तक ऐसे 14 स्कोर दर्ज किए हैं। कोहली कोई शतक नहीं लगा सके हैं और 89* रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
क्रिस गेल (9)
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 विश्व कप में 9 बार 50+ स्कोर बनाए हैं। गेल टूर्नामेंट में 1 से अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह 2 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। गेल ने टी-20 विश्व कप में 31 पारियों में 34.46 की औसत और 142.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 965 रन बनाए हैं। इस बीच 117 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
रोहित शर्मा (9)
गेल की तरह भारतीय कप्तान रोहित ने भी टी-20 विश्व कप में 9 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं लगाया है। रोहित ने 39 टी-20 विश्व कप मुकाबलों में 34.39 की औसत और 127.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 963 रन बनाए हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 79* रहा, जो उन्होंने 2010 में ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
महेला जयवर्धने (7)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने टी-20 विश्व कप में 6 से अधिक 50+ स्कोर बनाने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। विशेष रूप से जयवर्धने ने 2014 में श्रीलंका की खिताबी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। कुल मिलाकर उन्होंने टी-20 विश्व कप के 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बनाए थे।