टेस्ट क्रिकेट: मेलबर्न के मैदान पर इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 10 से अधिक 50+ स्कोर
इस समय मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 311/6 का स्कोर बनाया। खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम से क्रीज पर स्टीव स्मिथ (68) और पैट कमिंस (8) मौजूद रहे। स्मिथ ने मेलबर्न के मैदान पर 10वीं बार 50 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। इस मैदान पर 10 या उससे अधिक बार, 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
ग्रैग चैपल (4 शतक और 9 अर्धशतक)
ऑस्ट्रेलिया के ग्रैग चैपल ने मेलबर्न के मैदान पर 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने इस मैदान पर 17 टेस्ट खेले, जिसकी 31 पारियों में 46.55 की औसत के साथ 1,257 रन बनाए थे। उस दौरान 121 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। वह इस मैदान में फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 87 टेस्ट खेले, जिसमें 53.86 की औसत के साथ 7,110 रन बनाए थे।
डॉन ब्रैडमैन (9 शतक और 3 अर्धशतक)
मेलबर्न के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है। उनके इस मैदान पर अविश्वसनीय आंकड़े हैं। पूर्व महान बल्लेबाज ने मेलबर्न में 11 टेस्ट खेले, जिसकी 17 पारियों में 128.53 की औसत के साथ 1,671 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 270 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 9 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। वह इस मैदान पर एक पारी में शून्य पर भी आउट हुए थे।
रिकी पोंटिंग (4 शतक और 7 अर्धशतक)
रिकी पोंटिंग मेलबर्न में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मैदान पर 15 टेस्ट की 28 पारियों में 58.17 की औसत के साथ 1,338 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस मैदान पर एक दोहरा शतक भी लगाया था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 51.85 की औसत के साथ 13,378 रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ (4 शतक और 6 अर्धशतक)
स्मिथ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में फिलहाल 111 गेंदों का सामना करने के बाद 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच के दूसरे दिन उनके पास अपनी पारी को शतक में तब्दील करने का मौका होगा। उन्होंने मेलबर्न में अब तक 12 टेस्ट की 19 पारियों में 82.92 की औसत के साथ 1,161 रन बनाए हैं। इस ऐतिहासिक मैदान में उनका सर्वोच्च स्कोर 192 रन रहा है।