पाकिस्तान में इन बल्लेबाजों ने वनडे प्रारूप में खेली हैं सर्वोच्च शतकीय पारियां
क्या है खबर?
इस समय पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। मेजबान पाकिस्तान में होने वाले मैचों में लगातार बड़े स्कोर बन रहे हैं।
कई देशों के बल्लेबाज मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में शतक जड़ चुके हैं।
इसी क्रम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 177 रन की पारी खेली।
इस बीच पाकिस्तान की धरती पर वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
गैरी कर्स्टन (188* बनाम UAE, रावलपिंडी, 1996)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन ने 1996 में UAE के खिलाफ 159 गेंदों पर नाबाद 188 रन बनाए थे। उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। यह उनका वनडे प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी रहा।
रावलपिंडी में हुए मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले खेलते हुए 321/2 का स्कोर बनाया था।
जवाब में UAE की टीम 152/8 रन ही बना सकी थी। प्रोटियाज टीम ने उस मैच में 169 रन से जीत हासिल की थी।
जानकारी
कर्स्टन के नाम दर्ज है दक्षिण अफ्रीका से सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड
कर्स्टन का यह स्कोर वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वोच्च पारी है। उनके बाद फाफ डु प्लेसिस (185 बनाम श्रीलंका, 2017) के नाम दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
#2
विवियन रिचर्ड्स (181 बनाम श्रीलंका, कराची, 1987)
पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विश्व कप 1987 में श्रीलंका के खिलाफ उल्लेखनीय पारी खेली थी।
अपने समय के मशहूर बल्लेबाज रहे रिचर्ड्स ने कराची में श्रीलंका के विरुद्ध 125 गेंदों में 16 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 181 रन बनाए थे।
कैरिबियाई टीम ने उस मैच में पहले खेलते हुए 360/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर खेलने के बाद 169/4 का स्कोर ही बना सकी थी।
#3
फखर जमान (180* बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, 2023)
पाकिस्तान के फखर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में जोरदार शतक लगाया था।
उन्होंने रावलपिंडी में हुए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 144 गेंदों पर नाबाद 180 रन बनाए थे।
उनके इस शतक की बदौलत पाकिस्तानी टीम ने जीत के लिए मिले 337 रन के विशाल लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
पाकिस्तान ने वो मैच 48.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
#4
इब्राहिम जादरान (177 रन बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025)
जादरान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 146 गेंदों का सामना करते हुए 177 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।
वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।
उनकी बदौलत अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 325/7 का स्कोर बनाया।
जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बने जादरान
जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। वह वनडे विश्व कप में भी शतक जड़ने वाले पहले अफगानी थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 में नाबाद 129 रन बनाए थे।