एशिया के इन कप्तानों ने SENA देशों में सीरीज को किया है क्लीन स्वीप
किसी भी एशियाई टीम के लिए SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सीरीज को जीतना महत्वपूर्ण होता है। दरअसल, एशिया की तुलना में इन देशों की परिस्थितियों में काफी अंतर होता है। ऐसे में हर एशियाई कप्तान SENA देशों में सीरीज जीतने का गौरव हासिल करना चाहते हैं। अब तक कुछ चुनिंदा एशियाई कप्तान ही इन देशों में सीरीज को क्लीन स्वीप (कम से कम 3 मैच) करने में सफल हुए हैं, उनके बारे में जानते हैं।
मोहम्मद रिजवान (वनडे सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024)
हाल ही में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। दरअसल, उनके नेतृत्व में पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीता। पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका में क्लीन स्वीप करने वाली विश्व की पहली टीम बनी। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरे वनडे को 81 रन और तीसरे वनडे को 36 रन से जीता।
विराट कोहली (टी-20 सीरीज बनाम न्यूजीलैंड, 2020)
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2020 में खेली गई टी-20 सीरीज को 5-0 से जीता था। दिलचस्प रूप से उस सीरीज के तीसरे और चौथे टी-20 मैच को भारत ने सुपर ओवर के जरिए जीता था। केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने 5 पारियों में 144.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। कप्तान कोहली ने 4 पारियों में 105 रन बनाए थे।
महेंद्र सिंह धोनी (टी-20 सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016)
भारतीय टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। उस सीरीज को जिताने में कोहली की अहम भूमिका रही थी। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 3 पारियों में 160.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए थे। दिलचस्प रूप से कोहली ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे। वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 पारियों में 25 रन बनाए थे।
महेला जयवर्धने (वनडे सीरीज बनाम इंग्लैंड, 2006)
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2006 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर 5 वनडे मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप करने का कारनामा किया था। महेला जयवर्धने उस ऐतिहासिक जीत वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। जयवर्धने ने 5 पारियों में 109.33 की औसत और 101.86 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक भी अपने नाम किया था।