Page Loader
टी-20 विश्व कप में ये हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर हैं शाकिब अल हसन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप में ये हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज

May 15, 2024
06:58 pm

क्या है खबर?

आगामी 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश ने अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी है। अब शांतो की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

शाकिब अल हसन 

दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। वह बांग्लादेश की ओर से टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 36 मैचों में 23.93 की औसत और 122.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 742 रन बनाए हैं। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 विश्व कप में का सर्वोच्च स्कोर 84 रन रहा है।

#2 

तमीम इकबाल 

तमीम इकबाल टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007 से 2016 के बीच टी-20 विश्व कप के 23 मैच खेले हैं, जिसमें 24.47 की औसत और 113.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 514 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और सिर्फ 1 ही अर्धशतक भी लगाया है। इस बीच वह 2 पारियों में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।

#3 

मुशफिकुर रहीम

मुशफिकुर रहीम इस सूची में तीसरे स्थान पर है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 विश्व कप के 33 मैचों में 17.47 की औसत और 107.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 402 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान रहीम 3 पारियों में शून्य पर भी आउट हुए हैं। उन्होंने 2021 में आखिरी बार किसी संस्करण में हिस्सा लिया था।

#4 

महमूदुल्लाह

अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने टी-20 विश्व कप में 2007 से 2021 के बीच 7 संस्करण में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 30 मैचों में 110.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 363 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। महमूदुल्लाह हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए नजर आए थे। वह आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।