वनडे विश्व कप: लक्ष्य का पीछा करते हुए और भी खतरनाक हो जाते हैं ये बल्लेबाज
वनडे विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर आता दिखाई दे रहा है। वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने रन चेज में अहम पारी खेली थी। आइए वनडे में रन चेज के महारथियों के बारे में जानते हैं।
विराट कोहली
रन चेज की बात हो और कोहली का जिक्र न हो ऐसा संभव ही नहीं है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और भी खतरनाक हो जाते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 99 मैचों की 93 पारियों में 5,572 रन बनाए हैं। कोहली के फैन उनकी इसी खूबी की वजह से उन्हें 'चेज मास्टर' के नाम से संबोधित करते हैं। विशेष रूप से वनडे क्रिकेट में ओवरऑल चौथा सबसे बढ़िया औसत (57.74) कोहली का है। (न्यूनतम 20 पारी)
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, जिन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली। भारत के महान बल्लेबाज ने 22 वर्षों तक वनडे में अपनी टीम की सेवा की और इस अवधि के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। तेंदुलकर ने रन चेज करते हुए 127 मैचों में 55.45 की औसत से 5,490 रन बनाए थे।
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी सफलता हासिल की। 2002 से 2011 तक वनडे में 9 साल तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए उन्होंने 2 विश्व कप ट्रॉफियां जीतीं। पोंटिंग के नाम चेजर के रूप में सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने चेज करते हुए 111 वनडे मैचों की 104 पारियों में 4,186 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अपनी असाधारण बल्लेबाजी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में, वह एकदिवसीय प्रारूप में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर रोहित अपनी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हैं। भारतीय कप्तान 94 वनडे मैचों की 90 पारियों में 64.28 की औसत से 4,114 रन के साथ इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।
जैक्स कैलिस
जैक कैलिस ने 1995 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने शानदार वनडे करियर में कई गौरवशाली पल जिये हैं। वनडे में वह 10,000 से अधिक रन बनाने वाले अपने देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं। कैलिस ने 323 वनडे मैचों की 309 पारियों में 11,550 रन बनाए। इस महान ऑलराउंडर ने रन चेज में अपने वनडे करियर का अंत शानदार आंकड़ों के साथ किया। उन्होंने 110 मैचों की 100 पारियों में 56.42 की औसत से 3,950 रन बनाए।