Page Loader
'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे डॉक्यूमेंट्री

'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे डॉक्यूमेंट्री

Jan 29, 2025
11:38 am

क्या है खबर?

इन दिनों डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान' की खूब चर्चा हो रही है, जो भारत और पाकिस्तान के बीच की पुरानी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता और कहानी पर आधारित होगी। जब-जब एशिया के ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तब-तब दोनों देशों के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर होता है। अब आखिरकार 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए बताते हैं यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।

रिलीज तारीख

7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री

'द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया बनाम पाकिस्तान' का प्रीमियर 7 फरवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता को उन दिग्गजों ने बताया जिन्होंने इसे जिया। जुनून, गौरव और क्रिकेट की सबसे भयंकर प्रतिद्वंद्विता की कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाएं।' सामने आए ट्रेलर में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पुराने मैच के किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

 चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान 

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है। ICC के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-A में मौजूद हैं। ये दोनों टीमें 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि पिछली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप 2024 में भिड़ी थी, जिसमें रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।