Page Loader
'द ग्रेटेस्ट राइवलरी': भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री, जानिए कब 
7 फरवरी को रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री (तस्वीर: एक्स/@ICC)

'द ग्रेटेस्ट राइवलरी': भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर नेटफ्लिक्स में रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री, जानिए कब 

Jan 13, 2025
12:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। जब-जब एशिया के ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तब-तब इन मुकाबलों पर दुनिया की नजरें टिकी रहती हैं। अब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों को लेकर नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' नाम की एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने घोषणा कि है कि 7 फरवरी को यह डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने जा रही है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

पोस्ट 

नेटफ्लिक्स ने जारी किया पोस्टर

नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'दो राष्ट्र, ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता और 160 करोड़ प्रार्थनाएं। 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' भारत और पाकिस्तान के बीच अनोखी विरासत के रोमांच को देखें।' बता दें कि पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान की टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलती हैं और सिर्फ ICC टूर्नामेंट में आपस में भिड़ती हैं।

ट्विटर पोस्ट

नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक्स पर किया पोस्ट 

चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होना है। ICC के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-A में मौजूद हैं। ये दोनों टीमें 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 विश्व कप 2024 में पिछली बार भिड़ी थी, जिसमें रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली टीम ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।