
टेस्ट क्रिकेट: पारी के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की ये हैं सबसे बड़ी जीत
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ बुलवायो में खेले गए दूसरे टेस्ट को पारी और 236 रन से जीता। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने 2-0 से सीरीज को क्लीन स्वीप किया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाने का कारनमा किया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से) के बारे में जानते हैं।
#1
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (पारी और 273 रन से जीत, 2024)
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल चटगांव में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थी। प्रोटियाज टीम ने वो मुकाबला पारी और 273 रनों से जीता था। मेहमान टीम ने अपनी एकमात्र पारी में टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स और मुल्डर के शतकों की बदौलत 575/6 का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश की टीम 159 और 143 रनों पर ढेर हो गई थी।
#2
दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश (पारी और 254 रन से जीत, 2017)
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी जीत भी 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ही आई थी। उन्होंने ब्लोमफोंटेन में दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 254 रनों से हराया था। प्रोटियाज टीम से डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसिस ने शतक लगाए और टीम ने 573/4 के स्कोर पर पारी घोषित की। बांग्लादेश की टीम 147 और 172 रनों पर आउट हो गई थी।
#3
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (पारी और 236 रन से जीत, 2025)
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी कप्तान मुल्डर (367*), डेविड बेडिंघम (82) और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (78) की पारियों की मदद से 626/5 पर घोषित कर दी थी। जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी सीन विलियम्स (83*) के अर्धशतक के बावजूद 170 रन पर सिमट गई। आखिर में फॉलोऑन खेलते हुए मेजबान टीम की दूसरी पारी निक वेल्च (55) के अर्धशतक से 220 रन पर ढेर हुई। प्रोटियाज टीम से प्रेनेलन सुब्रयेन ने पहली पारी में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका ने जीता लगातार 10वां टेस्ट
दक्षिण अफ्रीका ने लगातार अपना 10वां टेस्ट (2024-25) जीता। इस टीम से ज्यादा लगातार टेस्ट सिर्फ वेस्टइंडीज (11 जीत, 1984) और ऑस्ट्रेलिया (16 जीत, 1999-2001 और 2005-2008) ने जीते हैं।