
टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों ने जीते हैं लगातार 10 या उससे अधिक मैच
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ बुलवायो में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट को पारी और 236 रन से जीता। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार है। इस टीम ने पिछले लगातार 10 टेस्ट में जीत हासिल की है। इस बीच इतिहास में लगातार 10 से अधिक जीत हासिल करने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
ऑस्ट्रेलिया (16 जीत, 1999-2001 और 2005-2008)
1999 और 2008 के बीच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सभी प्रारूपों में दबदबा देखने को मिलता था। इस दौरान उन्होंने लगातार 3 वनडे विश्व कप जीते। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी कंगारू टीम ने नई सफलताएं हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2008 के बीच अलग-अलग मौकों पर दो बार लगातार 16 टेस्ट जीते। गौरतलब है कि साल 2001 और 2008 में भारत ने उनके दोनों बार जीत के अजेय क्रम को तोड़ा था।
#2
वेस्टइंडीज (11 जीत, 1984)
1980 के दशक में वेस्टइंडीज की भी यही स्थिति थी। कभी कैरेबियाई टीम का टेस्ट में वर्चस्व रहता था। 1975 और 1979 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना दबदबा कायम किया। वेस्टइंडीज ने 1984 में लगातार 11 टेस्ट मैच जीते थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराया था। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर 1984 में ही उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था।
#3
दक्षिण अफ्रीका (10* जीत, 2024-25)
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका ने WTC के तीसरे चक्र का फाइनल अपने नाम किया था। लॉर्ड्स में हुए उस खिताबी मुकाबले में तेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट हारा था। इससे पहले, प्रोटियाज टीम ने मार्च 2002 और मई 2003 के बीच लगातार नौ टेस्ट जीते थे।
जानकारी
भारत ने जीते हैं लगातार 7 टेस्ट
भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो 2019 में भारतीय टीम ने लगातार 7 टेस्ट जीते थे। भारत ने 2 मैच विदेशों में और 5 मैच घर पर खेलते हुए जीते थे।