टेस्ट सीरीज: स्टीव स्मिथ ने गाबा में बनाए हैं 51.71 की औसत से रन, जानिए आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। कंगारू टीम सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। वेस्टइंडीज को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करना होगा। स्मिथ के आंकड़े गाबा में कमाल के हैं।
गाबा में कैसे हैं स्मिथ के आंकड़े?
गाबा में स्मिथ ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने वहां अब तक 9 मैच खेले हैं। इसकी 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 51.71 की उम्दा औसत के साथ उन्होंने 724 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से वहां 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन का रहा है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज रिकी पोटिंग (1,335) हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ ने पहला मुकाबला साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक अपनी सरजमीं पर 52 मैच खेले हैं और इसकी 89 पारियों में 62.21 की औसत से 4,604 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 16 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वह 15 बार नाबाद भी रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में स्मिथ के बल्ले से 12 और 11 के स्कोर निकले थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं स्मिथ
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 129.16 की शानदार औसत के साथ उन्होंने 775 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से कैरीबियाई टीम के खिलाफ 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। वह 6 बार वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा है।
स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 106 मुकाबले खेले हैं। इसकी 189 पारियों में 57.80 की औसत से उन्होंने 9,537 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 32 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है। वह 24 बार नाबाद भी रहे हैं। स्मिथ वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।