LOADING...
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत को समेटने के बाद न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा सेशन
शॉट खेलते डेवोन कोन्वे

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत को समेटने के बाद न्यूजीलैंड की सधी शुरुआत, ऐसा रहा दूसरा सेशन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 20, 2021
08:27 pm

क्या है खबर?

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दूसरा सेशन न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारतीय टीम को लंच के बाद जल्दी समेटने के बाद कीवी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए सटीक शुरुआत की है। चायकाल होने तक कीवी टीम ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं। डेवोन कोन्वे (18*) और टॉम लाथम (17*) क्रीज पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरा सेशन और इसकी जरूरी बातें।

भारतीय पारी

लंच के बाद जल्दी सिमटी भारतीय पारी

लंच होने तक भारत का स्कोर 211/7 था। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन लंच से वापसी के बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि इशांत को को जेमिसन ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।उसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह भी आउट हुए और फिर 217 के स्कोर पर जडेजा (15) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने की सधी हुई शुरुआत

भारतीय पारी सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की और पहले 17 ओवर में केवल 24 रन बनाए। कोन्वे और लाथम ने बिना कोई खतरा लिए क्रीज पर समय बिताने को तरजीह दी। इशांत ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और अपने पहले सात ओवर्स में केवल आठ रन ही खर्च किए। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। हालांकि, वह भारत को कोई सफलता नहीं दिला सके।

जानकारी

2013 के बाद पहली बार दोनों टीमों के ओपनर्स ने खेले 20 ओवर

2013 के बाद यह पहला मौका है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे टेस्ट में दोनों टीमों के ओपनर्स ने 20 से अधिक ओवर्स की बल्लेबाजी की है। भारतीय ओपनर्स ने 20.1 ओवर्स की बल्लेबाजी की थी और कीवी ओपनर्स 21 ओवर खेल चुके हैं।

काइल जेमिसन

जेमिसन ने किया शानदार प्रदर्शन

तीसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। जेमिसन ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवी बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पारी में 5 विकेट लेने वाले जेमिसन पहले गेंदबाज बन गए हैं। जेमिसन ने 31 रन खर्च करते हुए 5 विकेट हासिल किए। ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने दो-दो विकेट हासिल किए।