रणजी ट्रॉफी: तेजस पटेल ने 19 रन देकर चटकाए 5 विकेट, 74 पर सिमटा विदर्भ
रणजी ट्रॉफी में गुजरात के तेज गेंदबाज तेजस पटेल ने विदर्भ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। तेजस ने 11.3 ओवर में केवल 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। यह उनके फर्स्ट-क्लास करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है। 2019 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेजस ने पहला फर्स्ट-क्लास मैच 2020 में खेला था और फिलहाल इस फॉर्मेट में अपना चौथा मुकाबला खेल रहे हैं।
74 पर सिमटी विदर्भ की पारी
पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और विदर्भ की पारी को 30.3 ओवर में 74 के स्कोर पर ही समेट दिया। तेजस के अलावा चिंतन गाजा ने भी पांच विकेट अपने नाम किए हैं। विदर्भ के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जिसमें से चार तो शून्य के स्कोर पर ही आउट हुए हैं। संजय रघुनाथ ने टीम के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाए।