Page Loader
रणजी ट्रॉफी: चिंतन गाजा ने गुजरात के लिए लगातार तीसरे मैच में लिया फाइव विकेट हॉल
चिंतन गाजा ने की शानदार गेंदबाजी (फोटो: इंस्टाग्राम/@chintangaja07)

रणजी ट्रॉफी: चिंतन गाजा ने गुजरात के लिए लगातार तीसरे मैच में लिया फाइव विकेट हॉल

Jan 17, 2023
12:13 pm

क्या है खबर?

गुजरात के तेज गेंदबाज चिंतन गाजा ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटका दिए हैं। चिंतन ने इस सीजन लगातार तीसरे मैच में फाइव विकेट हॉल लिया है। 40वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में उन्होंने 10वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। घरेलू क्रिकेट में वह 250 विकेट पूरे करने के करीब पहुंच चुके हैं।

प्रदर्शन

इस सीजन लगातार शानदार फॉर्म में हैं चिंतन

चिंतन ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 66 रन देकर पांच लिए थे, इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मैच की पहली पारी में 49 रन देकर छह विकेट लिए थे। इस सीजन अब तक वह 24 विकेट चटका चुके हैं। विदर्भ के खिलाफ चल रहे मैच की बात करें तो विदर्भ की पहली पारी केवल 74 रनों पर ही सिमट गई है।