WTC फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने कसी कमर, जमकर बहाया पसीना
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। निर्णायक मुकाबले के लिए 12 जून रिजर्व डे रखा गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। उन्होंने अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब में अभ्यास भी किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में नजर आए विराट-पुजारा
इन तस्वीरों में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और कोच राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं। WTC फाइनल के लिए ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। IPL फाइनल के बाद शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी रवाना होंगे। WTC में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 मैच की 52 पारियों में 8 अर्धशतक और 3 शतक की बदौलत 1,803 रन बनाए हैं।