विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या है खबर?
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में लगभग वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो इस समय खेले जा रहे एशिया कप का हिस्सा हैं।
संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा अपनी जगह नहीं बना सके हैं। एक बार फिर युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं बनाए गए हैं।
आइए भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।
मौका
सैमसन, प्रसिद्ध और तिलक टीम का हिस्सा नहीं
एशिया कप की टीम में चुने गए तिलक, सैमसन और प्रसिद्ध विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं।
सैमसन का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 13 वनडे मुकाबलों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं।
ऐसा माना जा रहा था कि तिलक को विश्व कप की टीम में मौका मिलेगा, लेकिन वह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
प्रसिद्ध के नाम 14 वनडे में 25 विकेट है, लेकिन वह भी टीम में नहीं हैं।
टीम
वनडे विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
विश्व कप
कब से खेला जाएगा विश्व कप?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलने वाली हैं। इनमें मेजबान भारतीय समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।
विश्व कप के सभी मुकाबले 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इन स्थानों में अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान - 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका - 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड - 12 नवंबर, बैंगलोर
फॉर्मेट
इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप
वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाने वाला है। लीग स्टेज के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी, यानी एक टीम कुल 9 मैच खेलती हुई नजर आएगी।
इसके बाद इस राउंड की शीर्ष 4 टीमें नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई करेगी।
उनके बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबलों को जीतने वाली टीम फाइनल के दौरान आपस में भिड़ेंगी।
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 1-1 दिन रिजर्व दिन रखा गया है।