Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हुए चोटिल रॉस टेलर

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हुए चोटिल रॉस टेलर

Mar 17, 2021
09:38 am

क्या है खबर?

बांग्लादेश के खिलाफ 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर बाहर हो गए हैं। बीते रविवार को प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में फील्डिंग करते हुए टेलर चोटिल हो गए थे। उनके कवर के तौर पर टीम में ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

टेलर का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है- स्टीड

टेलर डुनेडिन में ही टीम के साथ रहेंगे जहां उनका उपचार किया जाएगा और चोट पर निगरानी रखी जाएगी। कोच स्टीड ने उम्मीद जताई कि टेलर आखिरी दो मैचों तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "सीरीज से ठीक पहले टेलर का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह छोटी सी चोट (स्मॉल टियर) है और हमें उम्मीद है कि वह रिहैब के बाद क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे वनडे तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"

बयान

यह मार्क चैपमैन के लिए अच्छा मौका है- स्टीड

मार्क चैपमैन के चयन को लेकर स्टीड ने कहा, "यह मार्क के लिए अच्छा अवसर है, जिन्होंने हाल ही में टी-20 टीम में आकर उम्दा प्रदर्शन किया है। इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह काम कर सकते हैं।" बता दें बाएं हाथ के ऑलराउंडर चैपमैन ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 27 टी-20 और छह वनडे खेले हैं और क्रमशः 528 व 161 रन बनाए हैं। ​

टीम

केन विलियमसन भी हैं चोटिल

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल केन विलियमसन भी शामिल नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है। डेवोन कॉनवे, विल यंग और डेरिल मिचेल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। ​न्यूजीलैंड की टीम: ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और मार्क चैपमैन (सिर्फ पहला वनडे)।

परिचय

वनडे टीम में पहली बार शामिल हुए खिलाड़ियों का परिचय

बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले टी-20 में 99* रनों की पारी खेली थी। यंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वनडे में न्यूजीलैंड इलेवन के लिए दो शतक लगाए थे। इसके बाद वह कंधे की चोट के चलते ज्यादा नहीं खेल सके थे। ऑलराउंडर मिचेल अब तक न्यूजीलैंड की ओर से चार टेस्ट और 12 टी-20 खेल चुके हैं।

जानकारी

ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है।