बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, टॉम लैथम करेंगे कप्तानी
बांग्लादेश की खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बुधवार को न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। चोटिल केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है। डेवोन कॉनवे, विल यंग और डेरिल मिचेल को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। बता दें दोनों देशों के बीच 20 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
डेवोन, विल और डेरिल प्रभावशाली खिलाड़ी हैं- लार्सन
न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने बुधवार (10 मार्च) को कहा, "डेवोन, विल और डेरिल प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और अब तक शानदार सीजन खेल ले चुके हैं। हम उन्हें इस स्तर पर अपने खेल को विकसित करने के लिए और अधिक अवसर देने की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "केन का टीम में नहीं होना निराशाजनक है। उनकी अनुपस्थित में टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे।"
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, रॉस टेलर और विल यंग।
विलियमसन को हुई है एल्बो इंजरी
विलियमसन के बाएं कोहनी में चोट लगी है, जिस कारण से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। NZC के मेडिकल मैनेजर डेले शेकल ने यह जानकारी दी है। शेकल ने कहा, "केन को इस समर में कोहनी की चोट लगी है और दुर्भाग्य से इसमें सुधार नहीं हुआ है। वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं जिससे वह चोट से उबर नहीं पा रहे हैं। चोट को सही करने के लिए उन्हें अब आराम और रिहैब की जरुरत है।"
इन तीन खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में चुना गया
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले टी-20 में 99* रनों की पारी खेली थी। यंग ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वनडे में न्यूजीलैंड इलेवन के लिए दो शतक लगाए थे। इसके बाद वह कंधे की चोट के चलते ज्यादा नहीं खेल सके थे। वहीं ऑलराउंडर मिचेल अब तक न्यूजीलैंड की ओर से चार टेस्ट और 12 टी-20 खेल चुके हैं।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है।