न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: चोट के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे विलियमसन
आगामी 20 मार्च से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। दरअसल, विलियमसन के बाएं कोहनी में चोट लगी है, जिस कारण से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) के मेडिकल मैनेजर डेले शेकल ने इस खबर की पुष्टि की है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
विलियमसन को आराम की जरुरत- डेले शेकल
किवी कप्तान विलियमसन तीनों प्रारूपों में निरंतर खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुधार के लिए आराम की जरुरत है। शेकल ने कहा, "केन को इस समर में कोहनी की चोट लगी है और दुर्भाग्य से इसमें सुधार नहीं हुआ है। वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और ट्रेनिंग करते रहते हैं, जिससे वह चोट से उबर नहीं पा रहे हैं। हमारा मानना है कि चोट को सही करने के लिए उन्हें अब आराम और रिहैब की जरुरत है।"
हम केन को पूरी तरह से फिट देखना चाहते हैं- गैरी स्टीड
किवी कोच गैरी स्टीड का कहना है कि वह केन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल तक फिट देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "केन अपने देश के लिए खेलना पसंद करते हैं। इसलिए यह निर्णय लेना आसान निर्णय नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हमने मई-जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और WTC का फाइनल भी खेलना है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे पास केन पूरी तरह से फिट हों।"
साउथहैम्पटन में होगा WTC का फाइनल मैच
पहली बार खेली जा रही WTC का फाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 से 22 जून में खेला जाना है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक यह मुकाबला साउथहैम्पटन के एजिस बाउल मैदान में खेला जाएगा।
वनडे और टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी न्यूजीलैंड
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 20 मार्च को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी, जो कि डुनेडिन ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 23 मार्च को क्राइस्टचर्च, जबकि आखिरी वनडे 26 मार्च को वेलिंग्टन में होना है। इसके बाद 28 मार्च से हेमिलटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को नेपियर और आखिरी मैच 01 अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा।