Page Loader
तस्कीन अहमद ने टी-20 मैच में लिए 7 विकेट, बनाए ये रिकार्ड्स 
तस्कीन अहमद ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

तस्कीन अहमद ने टी-20 मैच में लिए 7 विकेट, बनाए ये रिकार्ड्स 

Jan 02, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने इतिहास रच दिया है। दरबार राजशाही के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 7 विकेट लिए। टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं। ढाका कैपिटल्स के खिलाफ तस्कीन ने यह रिकॉर्ड बनाया। शानदार गेंदबाजी के बावजूद ढाका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। यह BPL इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

विकेट

तस्कीन ने मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा 

तस्कीन ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर का पिछला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2020 में राजशी रॉयल्स के खिलाफ खुलना टाइगर्स के लिए खेलते हुए 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दूसरी ओर तस्कीन के BPL में 112 विकेट हो गए हैं। शाकिब अल हसन (149) के बाद वह BPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तस्कीन ने रुबेल हुसैन को पीछे छोड़ है। उनके नाम 110 विकेट हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही तस्कीन की गेंदबाजी 

तस्कीन ने लिटन दास (0) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद तंजीद हसन (9) को पवेलियन की राह दिखाई। शहादत हुसैन दीपू को तस्कीन ने 50 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। शुभम रंजने (24), चतुरंगा डी सिल्वा (1), अलाउद्दीन बाबू (13) और मुकीदुल इस्लाम (0) को भी तस्कीन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च किए और ये विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

सर्वश्रेष्ठ 

टी-20 क्रिकेट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

तस्कीन ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया है। मलेशिया के सियाजरुल इदरस ने 26 जुलाई, 2023 को चीन के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। वह पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर लीसेस्टरशायर के सीएन एकरमैन का नाम आता है, जिन्होंने साल 2019 में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ टी-20 मैच में सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

जानकारी

तस्कीन के टी-20 करियर पर एक नजर 

तस्कीन ने 173 मुकाबले में 22.06 की औसत से 215 विकेट झटके हैं। उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/19 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 73 मैच में 82 विकेट लिए हैं।