Page Loader
पहला टी-20: तस्कीन अहमद ने आयरलैंड के खिलाफ झटके 4 विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 
पहले टी-20 मैच में तस्कीन अहमद ने लिए 4 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पहला टी-20: तस्कीन अहमद ने आयरलैंड के खिलाफ झटके 4 विकेट, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 

Mar 27, 2023
08:06 pm

क्या है खबर?

चटगांव में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से 22 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 विकेट लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस बीच वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा तस्कीन का प्रदर्शन 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तस्कीन ने अपने 2 ओवरों में 16 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद ओवर के चौथी और पांचवी गेंद पर क्रमशः विपक्षी कप्तान पॉल स्टर्लिंग और जॉर्ज डॉकरेल के विकेट लिए। इसके बाद तस्कीन ने अपने दूसरे ओवर में हैरी टेक्टर के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया। यह उनका इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।

आंकड़े 

तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बने तस्कीन 

अपनी घातक गेंदबाजी के दौरान उन्होंने विकेटों के मामले में मशरफे मुर्तजा (42) और अल-अमीन हुसैन (43) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अब्दुर रज्जाक (44) की बराबरी कर ली है। वह अब बांग्लादेश की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बांग्लादेश से इस प्रारूप में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ शाकिब अल हसन (131) और मुस्ताफिजुर रहमान (100) ने लिए हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर 

कैसा रहा है तस्कीन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

तस्कीन ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लगभग एक दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 50 मैचों में 29.40 के औसत और 7.76 के इकॉनमी रेट से 44 विकेट ले लिए है। उन्होंने सिर्फ दूसरी बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस साल उन्होंने 4 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 13.00 के औसत और 7.42 के इकॉनमी रेट से 8 विकेट ले लिए हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से बांग्लादेश ने दर्ज की जीत 

बांग्लादेश से लिटन दास (47) और रोनी तालुकदार (67) ने उम्दा पारी खेलकर पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। मध्य क्रम में शमीम हुसैन ने 20 गेंदों में 30 रन का उपयोगी योगदान दिया और टीम ने 19.2 ओवर में 207/5 का स्कोर बनाया। बारिश के कारण आयरलैंड को जीत के लिए 8 ओवर में 104 रन का लक्ष्य मिला। पुनर्निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 8 ओवर में 81/5 का स्कोर ही बना सकी।