टी-20 विश्व कप से बाहर हुए बांग्लादेश के तमीम इकबाल, जानिए कारण
बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व में हिस्सा नहीं लेंगे। मार्च 2020 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने वाले तमीम ने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध रखा है। तमीम ने यह फैसला उन युवा खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए किया है, जो उनकी गैरमौजूदगी में पिछले एक साल से ओपनिंग कर रहे हैं। एक नजर पूरी खबर पर।
मैं युवा खिलाड़ियों की जगह नहीं ले सकता- तमीम
तमीम ने इस बारे में वीडियो सन्देश में कहा, "मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अभी इस विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। जो युवा सलामी बल्लेबाज पिछले 15 से 16 टी-20 मैचों से खेल रहे हैं और मैं सीधे वापस आकर उनकी जगह नहीं ले सकता। यह उन युवा खिलाड़ियों के साथ सही नहीं होगा। मुझे विश्वास है कि युवा खिलाड़ी मुझसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
मैंने यह फैसला लिया है और मैं उस पर कायम रहूंगा- तमीम
तमीम ने कहा, "मैंने अभी बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन और मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन को फोन किया और बताया है कि मुझे विश्व कप में नहीं खेलना चाहिए। मैं इसके लिए उपलब्ध नहीं हूं। मैंने यह फैसला लिया है और मैं उस पर कायम रहूंगा।" तमीम ने यह भी स्पष्ट किया कि वह टी-20 विश्व कप से पहले अपनी घुटने की चोट के ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं।
दूसरे सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं तमीम
तमीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 74 मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 1,701 रन बनाए हैं। वह शाकिब अल हसन (1,718) के बाद बांग्लादेश के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अप्रैल से चोटिल चल रहे हैं तमीम
तमीम अप्रैल 2021 में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन मई में वह श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्होंने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 'ढाका प्रीमियर लीग' में भी 11 मैच खेले थे। हालांकि, वह चोट के कारण प्रतियोगिता के सुपर लीग चरण से बाहर हो गए थे। इसके अलावा वह जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट में भी नहीं खेले थे।