LOADING...
तमिलनाडु प्रीमियर लीग का होगा आगाज, जानिए इसकी जरूरी बातें 
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 8 टीमें खेलेंगी (तस्वीर: ट्विटर/@TNPremierLeague)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग का होगा आगाज, जानिए इसकी जरूरी बातें 

Jun 12, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का सातवां संस्करण सोमवार 12 जून से शुरू होने वाला है। इस लीग में 8 टीमों के बीच तमिलनाडु की 4 जगहों पर मुकाबले खेले जाएंगे। पिछले संस्करण के फाइनल में बारिश के कारण ट्रॉफी को चेपक सुपर गिल्लीज और लाइका कोवई किंग्स के बीच साझा किया गया था। सुपर गिल्लीज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है। उन्होंने 3 बार TNPL का खिताब जीता है। आइए लीग की सभी जरूरी बातें जान लेते हैं।

इतिहास

क्या है TNPL का इतिहास? 

साल 2016 में यह लीग उस समय चर्चा में आई, जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) निलंबन का सामना कर रही थी। इस लीग का उद्देश्य चेन्नई में बड़े मुकाबलों की अनुपस्थिति की भरपाई करना था। इसके साथ ही राज्य और जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देना था। इसकी घोषणा उस समय तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के द्वारा की गई थी। श्रीनिवासन CSK के मालिक भी हैं।

टीम

लीग में खेले जाएंगे 32 मुकाबले, यहां देख सकते हैं मैच 

12 जून से 12 जुलाई तक TNPL खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 32 मैच होंगे। जिसमें क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल भी होगा। इन 8 टीमों के बीच होगी टक्कर- चेपक सुपर गिल्लीज, डिंडीगुल ड्रेगन, आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस, लाइका कोवई किंग्स, नेल्लई रॉयल किंग्स, सलेम स्पार्टन्स, सीचेम मदुरै पैंथर्स और त्रिची वॉरियर्स। लीग का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसे आप फैनकोड एप पर भी देख सकेंगे। शाम वाले मैच 7:00 बजे और दोपहर के मैच 3:00 बजे शुरू होंगे।

Advertisement

रन

सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

TNPL में सबसे ज्यादा 1,240 रन नारायण जगदीसन ने बनाए हैं। आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 85 विकेट झटके हैं। इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर 236/2 है। इसे नेल्लई रॉयल किंग्स ने त्रिची वॉरियर्स के खिलाफ साल 2022 में बनाया था। बाबा अपराजित के नाम सबसे बड़ा स्कोर (118) रन है। पिछले सीजन अभिषेक तनवर ने सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके थे। संजय यादव ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 452 रन बनाए थे।

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

साई सुदर्शन TNPL के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें कोवई किंग्स ने 21.60 लाख रुपये में खरीदा था। IPL में सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। वाशिगंटन सुंदर मदुरै पैंथर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। चोट के कारण पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से बाहर है। ऐसे में इससे काफी उम्मीदें होंगी। वरुण चक्रवर्ती और विजय शंकर पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं।

Advertisement