दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए शम्सी और पार्नेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वियान मूल्डर बाहर हो गए हैं। वह टेस्ट सीरीज के दौरान हाथ में चोट लगा बैठे थे। उनके स्थान पर अनुभवी वेन पार्नेल को टीम में शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर तबरेज शम्सी को भी टीम में जोड़ लिया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
महाराज की जगह पर शम्सी को टीम में मिला मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मूल्डर बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था और उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। शम्सी को केशव महाराज के स्थान पर टीम में जोड़ा गया है। बता दें, महाराज दूसरी पारी में मेयर्स का विकेट की खुशी मनाते हुए चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के लिए गेराल्ड कोएत्जी और टोनी डी जोरजी के रूप में नए चेहरों को भी शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, सिसंडा मगाला, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेल्टन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स और रासी वैन डेर डूसन। सीरीज के तीसरे वनडे के लिए मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर को चुना गया है।
16 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज की टीम 16 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलेगी। इसके बाद 18 और 21 मार्च को वनडे सीरीज के अगले दो मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 25 मार्च से होनी है। दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 26 और 28 मार्च को होने हैं। वनडे सीरीज के मैच बफेलो पार्क और सेनवेस पार्क में खेले जाएंगे, जबकि टी-20 सीरीज के मैच सुपरस्पोर्ट पार्क और वांडरर्स स्टेडियम में होने हैं।
टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप
मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट में प्रोटियाज टीम ने 87 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने 284 रन से जीत हासिल की थी। उस टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में 251 और 106 के स्कोर ही बना सकी थी।